सक्ती - दीप जायसवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी , बनाये गए जिलाध्यक्ष , मित्र मंडली ने दी शुभकामनाएं
सक्ती 02 अगस्त 2025 - सक्ती के युवा ब्यवसाई व RK AUTOMOBILE के संचालक जैनेन्द्र जायसवाल (दीप जायसवाल) पर छत्तीसगढ़ कलार महासभा ने भरोसा जताते हुए उन्हें महासभा में युवा संगठन का सक्ती जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। कलार समाज मे जैनेन्द्र जायसवाल (दीप जायसवाल) को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर समाज सहित पूरी मित्र मंडली ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस मौके पर जैनेन्द्र जायसवाल (दीप जायसवाल) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज ने उन पर भरोसा कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे और उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी कि समाज के युवा एक जुट हो कर कार्य करे क्योंकि एकता में जो शक्ति है वो किसी और में नही है।
बता दे कि जैनेन्द्र जायसवाल (दीप जायसवाल) सक्ती के मालगुजार (गौटिया) परिवार से आते है और वे राजेंद्र जायसवाल के पुत्र व कांग्रेस नेत्री अलका जायसवाल के भतीजे है।



















