छत्तीसगढ़ - अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश , लाखो के चोरी के समान के साथ 12 शातिर चोर गिरफ्तार
खैरागढ़ 02 अगस्त 2025 - पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला चोरगिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में 9 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था। इस गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 11 लाख 30 हजार रुपये से अधिक की चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि बरामद सामान में 8 लाख रुपये के सोने के जेवर, 1.5 लाख की चांदी की पायल और लच्छा, तीन चोरी की बाईक और चार मोबाइल फोन शामिल हैं।
इन चोरों ने कबूल किया है कि वे दिन में विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर सूने घरों की पहचान करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे। लगातार हो रही वारदातों के बाद खैरागढ़ पुलिस, साइबर सेल और गंडई थाना पुलिस ने संयुक्त रणनीति के तहत काम करना शुरू किया। कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने इस गिरोह के सभी 12 सदस्यों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड अन्य थानों में भी दर्ज है। पुलिस अब इन मामलों की भी जांच कर रही है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

















