सक्ती पुलिस को सरगर्मी से तलाश है इस आरोपी युवक की , जानकारी देने वालो को मिलेगा इनाम
सक्ती 01 अगस्त 2025 - तश्वीर में नजर आ रहे इस युवक की सक्ती पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी युवक की शिनाख्त नही होने पर सक्ती पुलिस ने इस आरोपी युवक का एक VIDEO जारी कर इस पर इनाम भी घोषित किया है। इस आरोपी युवक की जानकारी देने के लिए पुलिस ने मोबाईल नंबर भी जारी किया है। इस आरोपी युवक की जानकारी होने पर 8103708313 और 8839129330 इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है। जानकारी देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा साथ ही उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
दरअसल तश्वीर में नजर आ रहा यह आरोपी युवक एक बाईक चोर है जिसने बीते मंगलवार की रात नौधा चौक के पास संचालित एक ज्वेलरी शॉप के सामने से एक बाईक पार कर दी है। आरोपी की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर सक्ती पुलिस इस आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश कर रही है।
सक्ती पुलिस ने लोगो से अपील की है यह ब्यक्ति या इससे मिलते जुलते हुलिए वाले किसी भी संदिग्ध की जानकारी हो तो सक्ती पुलिस के 8103708313 और 8839129330 नंबरों पर सूचना दे सकते है।



















