छत्तीसगढ़ - राजा मणि के घर पर दारू मुर्गा की पार्टी करना 05 लोगो को पड़ा भारी , दो की मौत और..
कोरबा 31 जुलाई 2025 - कोरबा जिले के कोरकोमा गांव के शिवनगर बस्ती में मुर्गा-भात पार्टी के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पीड़ितों का हाल जाना। यह भोज गांव के राजा मणि चौहान के घर पर रखा गया था। पार्टी के दौरान महुआ शराब का सेवन भी किया गया। खाना खाने और शराब पीने के कुछ समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान राजा मणि चौहान और जेमसिंह की मौत हो गई, जबकि राजाराम, राज कुमार और चमेली बाई की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रखकर उनका इलाज कर रही है।
कोरबा के CSP भूषण एक्का ने बताया कि सभी की हालत भोजन और शराब के सेवन के बाद बिगड़ी। प्रारंभिक तौर पर फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि शराब कहां से लाई गई थी और क्या उसमें मिलावट थी। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।


















