सक्ती - अंतर्राज्यीय स्तर पर पँहुचा करूवाडीह का जुआ फड़ , फड़ का संचालक जुआरियो को कराता है हर सुविधा उपलब्ध
सक्ती 22 जुलाई 2025 - जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करूवाडीह में चलने वाला जुआ का फड़ दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। ग्राम करूवाडीह में चलने वाले छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े जुए के फड़ की जानकारी पुलिस को छोड़ सभी को है।
करूवाडीह के ग्रामीणों की माने तो यह जुआ फड़ अंतर्राज्यीय हो चुका है इस जुए के फढ़ में छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के साथ पड़ोसी राज्यो के जुआरी लाखो रुपये लेकर क्रेटा और फार्च्यूनर जैसे लक्सरी कार में जुआ खेलने करूवाडीह गांव पंहुचते है जँहा के मुख्य कर्ताधर्ता दो चंद्रा बंधु और एक कोसले उनकी खूब आवभगत करते है।
करूवाडीह के ग्रामीणों के मुताबिक तो यँहा चलने वाला जुए का फड़ किसी मेले से कम नही है यँहा के चूल्हे पर 24 घंटे चिकन मटन की हांडी चढ़ी रहती है। और इस जुए के अड्डे पर मदिरा पान की भी ब्यवस्था रहती है साथ ही कुछ साहूकार भी रहते है जो हारे हुए जुआरियो की कार , बाईक या सोने की सामानों को गिरवी रख कर उन्हें 10 से 20 प्रतिशत ब्याज पर रुपये उधार देते है।
करूवाडीह के ग्रामीणों का कहना है कि इस जुए के फड़ की शुरुआत आज से तीन साल पहले भुवन नाम के एक ब्यक्ति ने छोटे रूप में की थी लेकिन समय के साथ इसकी ख्याति बढ़ते गई और आज आलम यह है कि करूवाडीह का यह जुआ फड़ अंतर्राज्यीय स्तर पर पहुँच गया है जँहा रोज 50 लाख से ऊपर का दांव लगता है।



















