छत्तीसगढ़ - यात्रियों से भरी पायल ट्रेवल्स की बस पुल से टकराई , कंडक्टर कि मौत और कई घायल
कांकेर , 19-07-2025 2:28:17 PM


कांकेर 19 जुलाई 2025 - नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर से जगदलपुर जा रही पायल ट्रेवल्स की बस दोपहर करीब 12:30 बजे एक पुल से जा टकराई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के समय बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर कूदकर जान बचाई। वहीं बस चालक ने खुद को बचाने के लिए बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।