छत्तीसगढ़ - 20 हजार की रिश्वत लेते शिक्षक विनोद खाण्डे गिरफ्तार , इसलिए मांगी थी रिश्वत


कोरबा 17 जुलाई 2025 - प्राथमिक शाला कोसलडी जिला कोरबा में पदस्थ शिक्षक और जिला बेसिक फेडरेशन अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
नया काशी नगर कोरबा निवासी रामायण पटेल ने ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी गरिमा चौहान, जो कोसलडी स्कूल में शिक्षिका हैं, उसका ट्रांसफर दूरस्थ स्कूल में किया जा रहा था। इसी क्रम में शिक्षक और जिला बेसिक फेडरेशन अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे ने दावा किया कि उनके DEO कोरबा और BEO कटघोरा से अच्छे संबंध हैं और वह ट्रांसफर आदेश को रुकवा सकता हैं।
ट्रांसफर रुकवाने के बदले विनोद कुमार सांडे ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB की टीम ने 17 जुलाई को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार सांडे को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित 2018) के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।