कार में महिला अधिकारी के साथ गंदा काम कर रहा था प्रिंसिपल पति , अचानक आ गई पत्नी , फिर हुआ यह..
श्रीगंगानगर 15 जुलाई 2025 - नेशनल हाईवे और रोड इन दिनों अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। अब रोड पर रोमांस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इस बार वीडियो प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारी का है, जो कार में रंगरेलियां मनाते नजर आए हैं। इन्हें प्रिसिंपल की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा है।
वार्ड 23 निवासी कंचन धालीवाल ने रिपोर्ट दी कि वह पेशे से वकील है तथा उसकी शादी वर्ष 2006 में जसवीर सिंह के साथ हुई, जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराबी व अय्याश किस्म का आदमी है और वह रोज दारू के नशे में टून्न होकर आता है। महिला ने बताया कि 9 जुलाई की रात वो अपने बेटे के साथ खाना लेने के लिए होटल कई हुई थी। इसी दौरान उसकी नजर पास में खड़ी कार पर पड़ी, जो उसके पति की थी।
जैसे ही वो कार के अंदर झांकी नजारा देखकर होश उड़ गए और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। पत्नी को हंगामा करते देख पति ने अपने ही बेटे को कुचलने की कोशिश की। बताया गया कि कार में उसका पति व सीबीईओ नरेश रिणवां व एक अन्य औरत थी, जो तीनों शराब के नशे में धुत थे। वे कार के अंदर रंगरेलियां मना रहे थे। इस दौरान उसका पति उसे देखकर गुस्सा हो गया। वहीं, नरेश रिणवां ने कार से नीचे उतरकर उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसे गाड़ी में धकेल दिया। उसके शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और रिणवा को पकड़ लिया।



















