छत्तीसगढ़ - शिक्षक ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , कुछ महीने पहले ही हुई थी सगाई
बीजापुर , 14-07-2025 10:00:55 PM
बीजापुर 14 जुलाई 2025 - उसूर ब्लॉक अंतर्गत बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पदस्थ शिक्षक सन्नू राम उसेंडी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नारायणपुर जिले का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने मोबाइल पर किसी से बातचीत के दौरान ही यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही शिक्षक की सगाई हुई थी।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया हैं। घटना की सूचना मिलते ही बीईओ समेत शिक्षा विभाग की टीम आश्रम पहुँची और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कमरे को सील कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद से शिक्षा विभाग और परिजनों में शोक की लहर है।


















