जेल में बंद सोनम रघुवंशी को इस बात की मिली इजाजत , अब तक तीन बार कर चुकी है..
देश , 11-07-2025 1:35:14 AM
शिलांग 11 जुलाई 2025 - राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी को एक राहत मिली है। उसे हफ्ते में एक बार फोन करने की इजाजत दी गई है। सोनम ने अब तक तीन बार फोन किया है और अपने परिवार से बात की है। हालांकि, उसने अपने भाई गोविंद से बात की है या नहीं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सोनम ने फोन पर अपने परिवार से क्या बात की, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बारे में सोनम के परिवार वालों ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। सोनम को हफ्ते में एक बार कॉल करने की अनुमति मिली है और वह अब तक तीन बार कॉल कर चुकी है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत शिलांग जेल में बंद हैं।


















