सक्ती - आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने एक बार फिर साबित किया कि क्षेत्र की जनता ने नेता नही बेटा चुना है , जाने क्या है मामला
सक्ती 10 जुलाई 2025 - सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने एक बार फिर साबित किया कि क्षेत्र की जनता ने नेता नही बेटा चुना है।
दरअसल आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" के चुनावी क्षेत्र ग्राम मल्दी में गरूवार सुबह से ही लाईट बंद थी. बिजली गुल होने से समस्त ग्रामवासी खासे परेशान थे इस बात की सूचना ग्रामीणों ने मोबाईल के माध्यम से आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को दी जिसके बाद वे तुरंत मल्दी गांव के लिए रवाना हुए और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली जिसके बाद बाराद्वार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर गांव में बिजली बंद होने की वजह पूछा।
तब अधिकारी ने आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को बताया कि ग्राम मल्दी की बिजली सप्लाई तो होती बाराद्वार से है लेकिन मेन्टेनेन्स सक्ती ग्रामीण से होता है। यह जानकारी मिलने के बाद आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" तत्काल सक्ती बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर जानकारी ली तो उन्होंने ने बताया कि बाराद्वार बिजली विभाग के द्वारा उन्हें ग्राम मल्दी में बिजली बंद होने की सूचना ही नही दी है जिसके वजह से मरम्मत कार्य नही हो पाया है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" द्वारा दी गई जानकारी के बाद सक्ती और बाराद्वार के अधिकारी हरकत में आये और महज एक घंटे के भीतर मल्दी गांव की विद्युत ब्यवस्था बहाल हो गई। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" के इस सराहनीय प्रयास के लिए मल्दी के ग्रामीणों ने उनका शुक्रिया अदा करने के साथ कहा कि उन्होंने इस बार "नेता नही बेटा चुना है"।


















