सक्ती - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने प्रदेशवासियों को दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
सक्ती 10 जुलाई 2025 - सक्ती जिला पंचायत के सभापति व बाराद्वार के युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने क्षेत्र और प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है। आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरु पूर्णिमा मनाने की परंपरा है। यह दिन गुरु के अमूल्य ज्ञान, मार्गदर्शन और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि गुरु जीवन में अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का आलोक प्रदान करते हैं। उनके द्वारा दी गई शिक्षा और मूल्य हमारे जीवन के पथ को आलोकित करते हैं। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि हम अभी को गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए जीवन को सार्थक करना चाहिए।


















