छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौत
रायगढ़ , 07-07-2025 9:42:16 PM
रायगढ़ 07 जुलाई 2025 - तमनार थाना क्षेत्र में सडक हादसे में एक ब्यक्ति की मौत हो गई वही दूसरे कि हालत गंभीर है। मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष और घायल का नाम गोलू राठिया पिता विजय राठिया उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद 112 मौके पर पहुंच कर शव और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मृतक और घायल कोगनारा थाना घरघोड़ा के बताये जा रहे है। स्थानीय लोगो कि माने तो सडक में फ्लाइ एस कि ओवर लोड से भरी गाड़ियाँ धड़ल्ले से दौड़ रही है से घटना होने कि आशंका बनी रहती है।



















