छत्तीसगढ़ - मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी , मची अफरातफरी
खैरागढ़ छुईखदान गंडई , 03-07-2025 9:42:57 PM
खैरागढ़ 03 जुलाई 2025 - खैरागढ़ जिले में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप हादसे का शिकार हो गई. बुधवार शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जा पलटी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 24 मजदूर घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि पिकअप चालक तेजी से गाड़ी चला रहा था और मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाई. इससे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हुई और पलट गई।

















