छत्तीसगढ़ - खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में चालक रूपेश ध्रुव की मौत
गरियाबंद , 03-07-2025 12:57:26 PM
गरियाबंद 03 जुलाई 2025 - गरियाबंद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक रूपेश ध्रुव (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह खेत जोतने के बाद ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, रूपेश ध्रुव अपने गांव के टिकेंद्र ध्रुव के ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर घर लौट रहा था। इस दौरान नागिन तालाब के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया।
हादसा होते देख राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक रूपेश ध्रुव की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



















