सक्ती - सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त के निधन पर जताया शोक
सक्ती 02 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल डॉ शेखर दत्त के निधन पर सक्ती जिला पंचायत के सभापति व युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि स्वर्गीय शेखर दत्त जी एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी नेता और देश सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित व्यक्तित्व थे। अपने लम्बे प्रशासनिक अनुभव और अद्भुत कार्यकुशलता से उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि स्वर्गीय श्री दत्त जी का जीवन सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट जनसेवा के आदर्श मूल्यों से परिपूर्ण था। उनके निधन से देश ने एक प्रबुद्ध और कर्मठ व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी भरपाई कठिन है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


















