छत्तीसगढ़ - रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और चट्टान गिरा , रेल परिचालन हुआ ठप्प
जगदलपुर 02 जुलाई 2025 - बस्तर संभाग में लगातार हो रही तेज बारिश ने एक बार फिर रेल यातायात को प्रभावित कर दिया है। कोरापुट-किरंदुल रेललाइन के मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ से आया मलबा और विशाल चट्टानें ट्रैक पर जमा हो गई हैं, जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन की सूचना मिलते ही वल्टेयर रेल मंडल की आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर भेजा गया है। ट्रैक की बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें भारी मशीनरी, सैकड़ों मजदूर और अन्य संसाधन लगाए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने एहतियातन 2 ट्रेनों 18448 हीराखंड एक्सप्रेस (जगदलपुर-भुवनेश्वर) और 18516 नाइट एक्सप्रेस (किरंदुल- विशाखापट्टनम) को रद्द कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पूर्व संबंधित रेल सेवा की ताजा जानकारी अवश्य लें।
गौरतलब है कि ठीक ऐसी ही घटना 24 सितंबर 2023 को इसी रेलखंड पर मानबार और जराटी स्टेशनों के बीच हुई थी। उस दौरान भी पहाड़ी मलबे और चट्टानों ने ट्रैक को जाम कर दिया था और 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रेल सेवा बहाल हो पाई थी।


















