छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार क्रूजर अनियंत्रित होकर खेत मे पलटी , हादसे में तीन महिलाओं की मौत
कोंडागांव , 01-07-2025 2:36:01 PM
कोंडागांव 01 जुलाई 2025 - कोंडागांव जिले में शादी से लौट रहे लोगों की क्रूजर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और पलट गई. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग क्रूजर में सवार होकर कोंडागांव के भूमका डिगानार के पास शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. सोमवार रात करीब 10 बजे कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।
दर्दनाक हादसे में कार सवार 3 महिला की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया।


















