छत्तीसगढ़ - नशे में धुत्त आरक्षक ने प्रधान आरक्षक और 112 के चालक की बेल्ट से की पिटाई
राजनांदगांव 30 जून 2025 - संसकारधानी में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. डायल 112 में पदस्थ पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू ने शराब के नशे में पहले चालक से मारपीट की. इसके बाद मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर वहां प्रधान आरक्षक की बेल्ट से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी ने आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. पूरा मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।
आरक्षक महेंद्र साहू सिविल कपड़े पर पहुंचा था. ड्यूटी करने डायल 112 के ड्राइवर को संबंधित क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में जाने कहा, जिसका चालक ने विरोध किया. इसके बाद उसने चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक ने इसकी शिकायत लालबाग थाने में की। लालबाग में शिकायत दर्ज करने के बाद शराब के नशे में धुत पुलिस आरक्षक महेंद्र साहू को पुलिस ने जिला अस्पताल मुलाहिजा के लिए लेकर गया, जहां पुलिस आरक्षक महेंद्र ने प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ मारपीट की।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी मोहित गर्ग ने आरोपी आरक्षक महेंद्र साहू को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।


















