सक्ती - अन्य जिलों के छोटे मालवाहकों को देख कर ही बजती है यातायात विभाग की सीटी , एक और VIDEO हुआ वायरल
सक्ती 29 जून 2025 - सक्ती यातायात विभाग का विवादों से गहरा नाता रहा है चाहे वो दोहरे प्रभार वाले निरीक्षक को लेकर हो या आरक्षकों द्वारा चलानी कार्यवाही को लेकर हो या फिर फुलवारी चौक में अघोषित वसूली का अड्डा हो इन सभी आरोपो को साबित करने के लिए किसी गवाह या सबूत की जरूरत नही है बस किसी भी चौक चौराहे में सुबह 08 से 10 बजे के बीच थोड़ी देर के खड़े हो जाइए सच्चाई आपको नजर आ जायेगी इतना सब कुछ होने के बाद भी कार्यवाही नही होना समझ से परे है।
बीते शनिवार को हमने खबर के साथ एक वाहन चालक का VIDEO दिखाया था जिसमे वो खुलेआम यातायात आरक्षक अजय राठौर पर वसूली करने का आरोप लगा रहा है।
आज जो VIDEO सामने आया है वो ट्रैफिक हवलदार आनंद कंवर का है। इस वायरल VIDEO में ट्रैफिक हवलदार आनंद कंवर कह रहा है कि वे सिर्फ हाथ दिखा कर वाहनों को रोकने का इशारा कर सकते है उन्हें दौड़ा कर पकड़ नही सकते है।
अब ट्रैफिक हवलदार आनंद कंवर को हम कंहा कह रहे है कि आप वाहनों को दौड़ा कर पकड़ो हमारा तो यह कहना है कि जो वाहन चालक कार्यवाही के दौरान भाग रहे है उनकी गाड़ियों का आप नंबर नोट कर लो फिर RTO विभाग से जानकारी लेकर उनके पास ऑनलाइन चालान भेज दो। लेकिन आप ऐसा क्यों करेंगे क्योंकि आप लोगो को तो पकड़े गए वाहनों को इस तरह घेर कर खड़े होना है की उसमें कोई बड़ा माफिया या अपराधी बैठा है जिसे गिरफ्तार करने से आपकी तरक्की होगी।
लोगो का कहना है कि ट्रैफिक हवलदार आनंद कंवर जी की सीटी तभी बजती है जब अन्य जिले के रजिस्ट्रेशन वाली छोटा मालवाहक नजर आए। भारी और राखड़ से भरे वाहनों पर तो इनकी नजर ही नही पड़ती है। खैर जब इन बातों से अधिकारियों को फर्क नही पड़ रहा है तो आपको क्या लेना आप इस VIDEO को देखे और...।



















