सक्ती - यातायात विभाग का अवैध वसूली करते VIDEO हुआ वायरल , क्या अब होगी कार्यवाही या फिर..
सक्ती 28 जून 2025 - पिछले कुछ महीने से अपने डबल प्रभार को लेकर चर्चा में रहने वाले यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के एक प्रधान आरक्षक आनंद कंवर का VIDEO शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल VIDEO सक्ती के अग्रसेन चौक के पास की बताई जा रही है।
वायरल VIDEO में नजर आ रहा है कि ट्रैफिक हवलदार आनंद कंवर और कुछ आरक्षक एक छोटा हाथी (मालवाहक) को रोक कर खड़े हुए है। और छोटा हाथी (मालवाहक) का चालक कह रहा है कि वह रायपुर से सामान लेकर आया था और उसे ट्रैफिक पुलिस वाले रोक कर ड्रायविंग लायसेंस में तश्वीर स्पष्ट नही होने और सीट बेल्ट नही लगाने की बात कहते हुए 500 रुपये जुर्माना काटने की बात कह रहे है।
वायरल VIDEO में छोटा हाथी (मालवाहक) चालक यह भी कहते नजर आ रहा है की जब उसने कहा कि उसके पास पैसा नही है तब आरक्षक अजय राठौर ने कहा कि मैं तुम्हारा जुर्माना 500 के बदले 300 रुपये करा दूंगा तुम फ़ोनपे से पैसे मंगा लो।
बता दे कि ट्रैफिक विभाग की अवैध वसूली की शिकायत अक्सर आते रहती है लेकिन कोई भी वाहन चालक शिकायत करने या मीडिया में बोलने से इसलिए बचते है क्योंकि उन्हें अक्सर सक्ती आना जाना रहता है ऐसे में वे ट्रैफिक विभाग की शिकायत करने से बचते है। लेकिन इस वाहन चालक ने जिस तरह ट्रैफिक जवानों के सामने बिना डरे खुल कर बोला है उससे यातायात विभाग के अवैध वसूली की पोल खुल गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पर कोई एक्सन लिया जाता है या फिर..।
देखे वाहन चालक का VIDEO..



















