सक्ती - राज महल में हमले के मास्टरमाइंड का नाम आया सामने , इन तीनो ने रची थी पूरी साजिश..
सक्ती 27 जून 2025 - बुधवार की शाम सक्ती के पीला महल में हुए हमले का पूरा खुलासा हो चुका है। SDOP मनीष कुंवर की प्रेस ब्रीफिंग के बाद अब प्रेस विज्ञप्ति का इंतजार है जिससे पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने मीडिया को बताया कि राज महल में हमले की पूरी साजिश राज कुमार अग्रवाल , राजेश शर्मा और अमंक जोशी ने मिलकर तुर्री के शिव मंदिर में रची थी और इन्ही तीनो ने बाराद्वार , डेरागढ़ , डुमरपारा जैसे कई गांव के युवकों को इकट्ठा किया था और इन्ही तीनो के आदेश के बाद युवकों ने घातक हथियारों के साथ पीला महल में हमला किया था।
सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने यह भी बताया कि अमंक जोशी कुछ युवकों को लेकर डॉ शिल्पा सिंह ( धर्मेन्द्र सिंह की पत्नी) के शयनकक्ष घुस गया और वंहा उत्पात मचाते हुए डॉ शिल्पा सिंह ( धर्मेन्द्र सिंह की पत्नी) के साथ हाथापाई कर उन्हें प्रताड़ित किया ।
सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि वर्तमान में एक अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। हमले के मुख्य साजिशकर्ता राज कुमार अग्रवाल , राजेश शर्मा और अमंक जोशी फिलहाल फरार है और उनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकते है। राज कुमार अग्रवाल , राजेश शर्मा और अमंक जोशी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खबर में लगातार अपडेट जारी है..



















