सक्ती राज महल में हुए हमले पर बड़ा खुलासा , यँहा रची गई थी हमले की पूरी साजिश
सक्ती , 27-06-2025 1:17:19 PM
सक्ती 27 जून 2025 - सक्ती राज महल में बुधवार की शाम हुए हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज महल पर हमले की पूरी साजिश तुर्री के शिव मंदिर में बैठ कर रची गई थी। जिसके बाद कथित मास्टरमाइंड के इशारे पर पर तुर्री के शिव मंदिर से सैकड़ों असामाजिक तत्व पीला महल के लिए रवाना हुए और वंहा जमकर उत्पात मचाया।
राज महल कांड को लेकर इस वक्त सक्ती थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है और सक्ती SDOP मनीष कुंवर मीडिया को ब्रीफ कर रहे है। और थोड़ी देर में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
खबर पर लगातार अपडेट जारी है..



















