सक्ती - सांसद कमलेश जांगड़े और सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा की मेहनत लाई रंग , बाबाधाम के लिए मिली नई ट्रेन


सक्ती 24 जून 2025 - इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 09 अगस्त तक चलेगा। सावन माह में बाबा भोलेनाथ के भक्त कांवर लेकर जलाभिषेक करने भारी संख्या में बाबा बैजनाथ धाम देवघर जाते है। ऐसे में सभी ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति बन जाती है जिससे श्रद्धालुओं को देवघर जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए जांजगीर चाम्पा की लोकप्रिय सांसद कमलेश जांगड़े और जिला पंचायत सक्ती के सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने विशेष पहल करते हुए रेल मंत्री से सावन स्पेसल ट्रेन चलाने की मांग की थी जिस पर मुहर लगाते हुए रेल मंत्रालय ने श्रावणी स्पेसल ट्रेन को मंजूरी दे दी है।
यह श्रावणी स्पेसल ट्रेन 11 जुलाई 2025 को गोंदिया से शुरू होकर मधुपुर जंक्सन तक जाएगी यह श्रावणी स्पेसल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन गोंदिया से मधुपुर तक जाएगी वही तीन दिन मधुपुर से गोंदिया तक आएगी। इस श्रावणी स्पेसल ट्रेन के चलने से क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगो को बाबाधाम आने-जाने में आसानी होगी।
इस नेक पहल के लिए क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के लोगों ने सांसद कमलेश जांगड़े और सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को धन्यवाद देते हुए उनका आभार ब्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ में श्रावणी स्पेसल ट्रेन का स्टॉपेज..
डोंगरगढ़ , राजनांदगांव , दुर्ग , रायपुर , तिल्दा , भाटापारा , बिलासपुर , अकलतरा , नैला , चाम्पा , बाराद्वार , सक्ती , खरसिया और रायगढ़
