छत्तीसगढ़ - नशीली दवाओं की तस्करी करते दुर्गेश देवांगन और सोनम महंत गिरफ्तार
रायगढ़ 24 जून 2025 - चक्रधरनगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश में कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर दबिश देकर एक युवक और युवती को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल पुलिस को 22 जून 2025 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक युवक और एक युवती पल्सर क्रमांक CG 13 AW 5055 पर कनकतुरा (ओडिशा) से रायगढ़ की ओर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी पल्सर सवार युवक- युवती को रोककर पूछताछ की तब युवक ने अपना नाम दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (उम्र 31 वर्ष), निवासी अंबेडकर आवास रायगढ़ बताया। उसके साथ बैठी युवती की पहचान कुमकुम महंत उर्फ सोनम (उम्र 18 वर्ष 5 माह), निवासी ठाकुर पाली गोड़म, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़ के रूप में हुई।
दुर्गेश के पास रखे काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 250 नग 1ml NRX Pentazocine Lactate Injection जिसकी अनुमानित कीमत 7,325 , 16 पत्ते Nitrazohm-10 Tablet जिसकी अनुमानित कीमत 720 और एक पल्सर बाइक CG 13 AU 0699 जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख है उसे जब्त किया गया।



















