छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - बीच बाजार में आरक्षक पर धारदार हथियार से हमला , हालत स्थिर
बीजापुर , 23-06-2025 8:52:06 PM
बीजापुर 23 जून 2025 - बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने बीच बाजार में पुलिस आरक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला बीजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पदेड़ा के बाजार की है।
आरक्षक संतु पोटाम बाजार गया हुआ था। इस दौरान आरक्षक पर अचानक कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


















