स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 11 युवतियों सहित 23 लोग गिरफ्तार
जोधपुर 23 जून 2025 - पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन और डीसीपी राजर्षि राज वर्मा की निगरानी में जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बासनी शॉपिंग सेंटर के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। दरअसल सूचना मिली थी कि उक्त स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जिसमें कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 12 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं।
पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पा सेंटर की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।


















