छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में जीजा और साले की मौत
रायगढ़ 22 जून 2025 - रविवार दोपहर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरिंगा घाटी में गिट्टी और सीमेंट से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिसमें दो मजदूरों, राजू टोप्पो और संदीप बड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आपस में जीजा-साले थे। हादसे के बाद चालक परमेश्वर यादव मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सिसरिंगा घाटी में उस समय हुआ जब ट्रैक्टर चालक परमेश्वर यादव वाहन को घाटी से नीचे उतार रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में जा गिरा। ट्रॉली के पलटने से दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक राजू टोप्पो और संदीप बड़ा रायगढ़ जिले के गणेशपुर गांव के निवासी थे। वे कुछ समय के लिए सजवारी चौकी क्षेत्र के सिसरिंगा में मजदूरी करने आए थे। रविवार को काम खत्म कर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।



















