छत्तीसगढ़ - 09 साल की मासूम के साथ आरोपी करने वाला था हैवानियत , लेकिन उससे पहले हुआ यह..
कोरबा 22 जून 2025 - कोरबा जिले से एक चिंताजनक लेकिन राहत भरी खबर सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पोड़ीबहार इलाके में शनिवार रात एक 9 वर्षीय मासूम बालिका के अपहरण की घटना ने सभी को चौंका दिया। हालांकि कोरबा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने इस संगीन वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया और बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी, तभी पास में रहने वाले 19 वर्षीय युवक दशरथ सिदार ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी बच्ची को लेकर जंगल की ओर भाग निकला। जैसे ही बच्ची के लापता होने की सूचना परिजनों और पुलिस को मिली पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई जिसने तत्परता दिखाते हुए रात में ही सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
टीम ने तकनीकी और मानव संसाधनों का उपयोग करते हुए जंगलों की खाक छानी और आखिरकार दादर के जंगल से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आरोपी दशरथ सिदार को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी बच्ची पर काफी समय से गलत नजर रखे हुए था और उसी मंशा से उसने अपहरण की यह साजिश रची थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पकड़े जाने के समय आरोपी कपड़े और नकदी लेकर फरार होने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

















