छत्तीसगढ़ - PM मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शिक्षक को पड़ा भारी , हुआ सस्पेंड
बालोद , 21-06-2025 12:10:18 AM
बालोद 21 जून 2025 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने की है। मामला बालोद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बासीन का है।
जहां पदस्थ सहायक शिक्षक भोजराम सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होते ही भाजपा नेताओं में आक्रोश फैल गया।
जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।



















