छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कुटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर , मौके पर ही हुई मौत
बीजापुर 18 जून 2025 - बीजापुर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार सहायक शिक्षिका गीता पैंकरा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आईटीआई कॉलेज के पास की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीता पैंकरा, जो कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा तहसील की रहने वाली थीं, प्राथमिक शाला पेद्दापारा, तुमनार में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं। वे स्कूटी से स्कूल से लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अगले दिन सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है, वहीं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


















