छत्तीसगढ़ - एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को उतारा मौत के घाट , वारदात से गांव में मची सनसनी
गरियाबंद 18 जून 2025 - छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनेशर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मानसिंह खिलारे नामक व्यक्ति ने अपने ही साथी मिलाप राम ध्रुव की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी मानसिंह ने कुल्हाड़ी से गले पर तीन वार किए, जिससे मिलाप राम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के बाहर फेंका और खुद उसी घर में जाकर छुप गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना छुरा पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसी घर से गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल हत्या के कारणों की जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।



















