छत्तीसगढ़ - सब इंस्पेक्टर सरिता मानिकपुरी सस्पेंड , SP ने जारी किया आदेश
धमतरी 18 जून 2025 - लीलर रेत खदान में हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना के बाद अर्जुनी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने पर SI सरिता मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 16 जून की रात लीलर रेत खदान में चार लोगों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। अर्जुनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन हिरासत में लिया गया मुख्य आरोपी थाने से फरार हो गया। घटना के समय उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी रात्रि ड्यूटी पर तैनात थीं।
आरोपी के फरार होने की जिम्मेदारी तय करते हुए एसपी सूरज सिंह परिहार ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके निलंबन के आदेश जारी किए हैं। मामले में अर्जुनी थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को पहले ही शो-कॉज नोटिस जारी किया जा चुका था।
वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी की तलाश तेज़ी से जारी है।

















