टायर फटने से तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में चार लोगों की मौत


छपरा 16 जून 2025 - बिहार के सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना छपरा-हाजीपुर नेशनल हाइवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक, एक पिकअप मक्का लादकर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी। गाड़ी का अचानक एक टायर फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। वाहन के पलटने के साथ ही पिकअप के लोग सड़क पर गिर गए। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकअप पर मक्का लोड करके भूनवाने वैशाली जिले के सराय जा रहे थे। बताया गया कि पिकअप पर 20 से 22 लोग सवार थे, सभी एक गांव के रहने वाले थे।