सक्ती - हेलीकॉप्टर हादसे पर सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने जताया दुःख , मृतकों को दी श्रद्धांजलि
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। इस भीषण हादसे में पायलट सहित सभी श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूँ। सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार अपने श्रीचरणों में सभी दिवंगत आत्माओं को स्थान दें। ॐ शांति।
बता दे कि उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार तड़के एक दुखद घटना हुई। केदारनाथ मार्ग पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक शिशु भी शामिल है। खराब मौसम के कारण यह हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।



















