सोनम रघुवंशी ने पति राजा के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले रखी थी यह शर्त , जांच में बड़ा खुलासा


इंदौर 14 जून 2025 - इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच इस केस में अब एक खुलासा हुआ है. दरअसल, राजा की पत्नी सोनम ने राजा रघुवंशी से कहा था कि वह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएगी। जांचकर्ताओं ने बताया कि इसके अनुसार, राजा ने हनीमून के लिए गुवाहाटी और निकटवर्ती मेघालय की यात्रा की योजना बनाई।
जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सोनम ने अपने पति राजा को इस बात के लिए राजी किया कि शारीरिक संबंधों के जरिए शादी को परिपूर्ण करने से पहले उन्हें कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करनी चाहिए." अधिकारी ने ये भी कहा, "सोनम ने अपने पति को नोंग्रियात के घने जंगलों में चलने के लिए मजबूर किया, क्योंकि उसे विश्वास था कि उसके द्वारा नियुक्त हत्यारों के पास रास्ते में कहीं उसे मारने का बेहतर मौका होगा, क्योंकि वह एकांत जगह है।
लेकिन 22 और 23 मई को नोंग्रियात में बहुत से पर्यटक ट्रेकिंग के लिए आए थे, इसलिए वे उसे वहां नहीं मार सके." उन्होंने कहा, कि आखिरकार उन्होंने उसे वेइसाडोंग फॉल्स के पास मार डाला और उसके शव को गहरी खाई में फेंक दिया
बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे. वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियात गांव में एक होमस्टे से बाहर जाने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गए थे।