छत्तीसगढ़ - परीक्षार्थियों से भरी कार हुई हादसे का शिकार , एक छात्रा की मौके पर ही मौत
सुकमा , 12-06-2025 1:49:06 PM
सुकमा 12 जून 2025 - इस वक्त सुकमा ज़िले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ नेशनल हाईवे-30 पर दरभगुड़ा के पास आज एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। यह कार दंतेवाड़ा से कोंटा की ओर जा रही थी, जिसमें चार परीक्षार्थी सवार थे, जो बी.एड. की परीक्षा देने जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय त्रिवेणी बघेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो परीक्षार्थी और गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ़्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


















