छत्तीसगढ़ - घर मे घुस कर गीता बाई देवांगन की बेरहमी से हत्या , पुलिस जांच में जुटी
बालोद , 10-06-2025 8:14:08 PM


बालोद 10 जून 2025 - बालोद जिले के ग्राम बघमरा में 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन की खून से लथपथ लाश उनके घर में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बालोद कोतवाली पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गीता बाई अपने घर में बहू के साथ थीं, जबकि उनके पति अपनी बेटी के घर देवरी गए हुए थे।
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने शुरू किए हैं। घटनास्थल से प्राप्त सुरागों के आधार पर पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है। अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।