छत्तीसगढ़ - अंबेडकर की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने पोती मिट्टी , क्षेत्र में तनाव का माहौल , भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


रायगढ़ 09 जून 2025 - चक्रधर नगर थाने और कलेक्ट्रेट करीब अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर बीती रात किसी अज्ञात ने मिट्टी पोत दी. इसे मामले को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. इसकी जानकारी आज जैसे-जैसे भीम आर्मी, सर्व समाज और कांग्रेसी नेताओं को मिली, तो वहां सैकड़ों में भीड़ एकट्ठी हो गई और नारेबाजी करते हुए अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए।
चेहरे पर मिट्टी पोतने की जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर थाने की टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही साथ रायगढ़ SDM महेश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला सहित अन्य थाना प्रभारी भी स्थिति को भांपते हुए प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और सभी ने मिलकर नाराज लोगों को समझाने की कोशिश की।
वहीं मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. चूंकि मौके पर CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं है, इसलिए आसपास के CCTV कैमरों को खंगाला जाएगा और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रायगढ़ SDM महेश शर्मा ने इस मामले में कहा कि नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को इसकी जांच के लिये कहा गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति तनाव पूर्ण है और समझाईश देकर मामला शांत कराया जा रहा है।