छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - नक्सली हमले में ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद , TI की हालत गंभीर


सुकमा 09 जून 2025 - सुकमा जिले में नक्सलियों ने रविवार को एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। कोंटा क्षेत्र के फंडीगुड़ा के पास हुए IED ब्लास्ट में कोंटा के ASP आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए हैं, जबकि थाना प्रभारी सोनल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस का काफिला गश्त पर था।
इस हमले में कोंटा के सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट बेहद सुनियोजित तरीके से किया गया था। नक्सलियों ने पहले से ही रास्ते में IED बम प्लांट कर रखा था और जैसे ही अफसरों की गाड़ी उस इलाके में पहुंची, ब्लास्ट कर दिया गया।
ब्लास्ट की चपेट में आकर ASP की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट में थाना प्रभारी सोनल भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कोंटा लाया गया है और अब रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।
इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सुकमा पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अफसरों के मुताबिक, हमले में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।