छत्तीसगढ़ - छत से गिरकर पूर्व सरपंच संपत लाल साहू की मौत , गांव में शोक की लहर
धमतरी , 08-06-2025 6:59:04 PM


धमतरी 08 जून 2025 - आगेसरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में पूर्व सरपंच संपत लाल साहू की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे अपने मकान की दूसरी मंजिल पर लगे डीटीएच एंटीना को ठीक करने के लिए छत पर चढ़े थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तीस फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़े।
छत से गिरने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें धमतरी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव के लोग मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।