छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत
कोरबा , 06-06-2025 10:18:44 PM


कोरबा 06 जून 2025 - कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा गांव में एक सड़क हादसा हुआ। पाली थाना क्षेत्र के बरहामुड़ा निवासी 49 वर्षीय मनमोहन सिंह की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मनमोहन सिंह अपने बेटे को कटघोरा बस स्टैंड से लेने बाइक से जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। साथ ही घटना की जांच जारी है।