वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से दिनदहाड़े 25 हजार की लूट , CCTV में कैद हुआ वारदात,,
कोरबा , 02-12-2020 11:42:33 PM
कोरबा 02 दिसम्बर 2020 - वन विभाग के रिटायर्ड कर्मी बुधवार दोपहर को पेंशन राशि लेकर कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग की ओर गुजर रहा था इसी दरमियान बाइक पर सवार दो लुटेरों ने 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये, इस मामले की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई है लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल पाया है।
रामपुर चौकी अंतर्गत कोसाबाड़ी-रिसदी मार्ग पर आज दोपहर 3 बजे को दिन दहाड़े बाइक सवार दो लुटेरे रिटायर्ड वनकर्मी कार्तिक राम नेताम से 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। रिटायर्ड कर्मी एस बी आई स्टेट बैंक रामपुर की शाखा से पेंशन की राशि लेकर पैदल जा रहा था तभी लूटेरे ने घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि लूटेरे बैंक से उनका पीछा कर रहे थे इस मामले की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई है पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराई गई है। फुटेज में लूट द्वारा रुपये लूटने का घटना कैमरे में कैद हो गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस को लूटेरे के बारे में सुराग मिलने के बावजूद आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।


















