सक्ती - नामचीन सटोरिया सुजल शर्मा , विक्कू मित्तल और सौरभ को मिली जमानत , जाने तीनो इस वक्त है कहाँ
सक्ती 05 जून 2025 - जांजगीर पुलिस की गिरफ्त में आये सक्ती के दोनो सटोरियो को तीन दिन के बाद आखिरकार जमानत मिल गई। जमानत मिलने के साथ ही तीनो सटोरिये सुजल शर्मा , विक्कू मित्तल और सौरभ अग्रवाल जिला जेल से बाहर आ गए है।
जमानत मिलने के बाद सौरभ अग्रवाल सक्ती वापस आ गया है वही विक्कू मित्तल अपने घर चाम्पा चला गया है लेकिन सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित अपने घर सक्ती आने के बजाय जांजगीर के नेताजी चौक स्थित अपने मामा के घर रुक गया है।
बता दे कि जांजगीर कोतवाली पुलिस ने सुजल शर्मा , विक्कू मित्तल और सौरभ अग्रवाल को IPL में ऑनलाइन सट्टा खेलवाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। तीनो को सोमवार को ही कोर्ट में पेश किया गया लेकिन जमानत नही मिलने से जिला जेल दाखिल कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि जांजगीर पुलिस ने सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित की थाने में जमकर खातिरदारी की थी जिसके निशान अभी भी सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के चेहरे और शरीर पर मौजूद है।



















