सक्ती - भगदड़ में 11 लोगों की असामयिक मृत्यु पर सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा जताया शोक


सक्ती 05 जून 2025 - कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ में 11 लोगों की असामयिक मृत्यु होने की घटना पर जिला पंचायत के सभापति व युवा भाजपा नेता आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है.. "मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम अपेक्षा करते हैं कि कर्नाटक सरकार इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव के सभी आवश्यक कदम शीघ्रता से उठाएगी, ताकि पीड़ितों को हरसंभव सहायता मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी बड़े आयोजन के दौरान अत्यधिक भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ मच गई। हादसे में जान-माल की क्षति होने की पुष्टि अधिकारियों द्वारा की गई है। प्रशासनिक स्तर पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर देशभर में चिंता और दुख का माहौल है, वहीं राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।