सक्ती - ब्रम्हनन्द ने खोला सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित का एक बड़ा राज , जानकर उड़ जाएंगे होश..
सक्ती 04 जून 2025 - जांजगीर पुलिस की गिरफ्त में चढ़े सक्ती के नामचीन सटोरिया सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित को लेकर ब्रम्हनन्द ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। ब्रम्हनन्द को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित की नजरें सक्ती और जांजगीर चाम्पा के उन नवयुवकों पर रहती है जो कम समय और बिना मेहनत किये रातोरात और अमीर बनने के सपने देखते थे। खासकर वो युवा जो रईस माँ-बाप के बिगड़े औलाद होते थे।
ब्रम्हनन्द की माने तो सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित इन युवाओं को पहले उधार में क्रिकेट सट्टा खेला कर सट्टे की लत लगाता है और धीरे-धीरे उन्हें सटोरिया बना देता है। नवयुवक जब सट्टे में रुपये जीत जाते तब सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित उन्हें किस्तों में रुपए देता है और हार जाने पर कड़ा तकादा कर उनसे रुपये वसूल करता है।
ब्रम्हनन्द के मुताबिक सक्ती के ज्यादातर युवाओं को यह सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित ऑनलाइन सट्टे की लत लगा चुका है इनमें से कई युवा ऐसे है जो गले तक कर्ज में डूबे हुए है। ब्रम्हनन्द का कहना है कि सट्टे के इस काले कारोबार में सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के साथ कुछ और लोग भी शामिल है जो इसके लिए आईडी बेचने और उसमें बैलेंस डालने के साथ वसूली का काम करते है। इतना ही नही सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित का संपर्क कई बड़े और अंतर्राज्यीय सटोरियो के साथ होने की भी बात सामने आ रही है।
ब्रम्हनन्द का दावा है कि अगर पुलिस सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ करे तो कई बड़े खुलासे हो सकते है।



















