सक्ती - सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के गिरफ्तार होते ही इन लोगो का मोबाईल हो गया था स्विच ऑफ़
सक्ती 03 जून 2025 - महीनों तक सक्ती और जांजगीर पुलिस को छकाने के बाद आखिरकार सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित गिरफ्तार हो ही गया। सक्ती के पुरोहित परिवार में जन्मे और राम मंदिर के पास रहने वाले सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित को जांजगीर कोतवाली पुलिस ने उसके नानी के घर नैला से गिरफ्तार किया है और सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के मोबाईल के आधार पर दो अन्य सटोरिये सक्ती के सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू लिटी और चाम्पा के विक्कू मित्तल को भी गिरफ्तार किया गया है।
इनमें खास बात यह है कि सक्ती के कुछ सफेदपोशों को जैसे ही
सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित की गिरफ्तारी की जानकारी मिली वैसे ही अपना मोबाईल बंद कर गायब हो गए। ब्रम्हनन्द के पास जो नाम आया है उसके मुताबिक कोई "लाला" नाम का युवक सबसे पहले मोबाईल बंद कर गायब हुआ उसके बाद "लाला" साथी एक-एक कर मोबाईल बंद कर गायब होते गए।
अब यह पुलिस के लिए जांच का विषय है कि सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के गिरफ्तार होने पर किनके मोबाईल बंद हुए और उन्होनें अपना मोबाईल क्यो बंद किया। बहरहाल इस मामले में ब्रम्हनन्द की खुदाई जारी है और जो भी जानकारी इस सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित की निकल कर आएगी उससे लोगो को अवगत करा दिया जाएगा।



















