सक्ती - नामचीन के साथ आदतन सटोरिया है सुजल शर्मा , इसके कारनामे जानकर हो जाएंगे हैरान
सक्ती 03 जून 2025 - जांजगीर पुलिस की गिरफ्त में आये सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित नामचीन होने के साथ आदतन सटोरिया भी है यही वजह है कि महज 21 साल की उम्र में सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित की तलाश सक्ती और जांजगीर पुलिस के साथ और अन्य जिलों के पुलिस को भी है।
गरीब पंडित होने का दावा करने वाले इस सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के कारनामे इतने बड़े बड़े है कि जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित का पुश्तैनी ब्यवसाय पुरोहित गिरी कर जीवन यापन करना था लेकिन सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित को कम समय मे अधिक कमाई करने की चाहत सट्टे के काले कारोबार में खींच लाई और सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित अपने बाप दादाओं की इज्ज़त को ताक में रखकर सटोरिया बन गया।
ब्रम्हानंद की माने तो मस्जिद ने नीचे मोहल्ले में रहने वाला एक युवक सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के पास क्रिकेट सट्टा खेल कर 03 लाख रुपए हार गया था जिसे वसूलने के लिए उस युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई अंत मे डर कर उस युवक ने जैसे तैसे सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित का कर्ज उतारा।
ब्रम्हानंद के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के पास जांजगीर के एक बाईक शोरूम का मालिक ऑनलाइन सट्टा खेलता है जिसके हार जाने पर सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित उसके शोरूम से सोल्ड बाईक उठा कर लाता है और सक्ती क्षेत्र में बेच देता है।
सुजल शर्मा उर्फ सटोरिया पंडित के कारनामो की लिस्ट काफी लंबी है जिसका खुलासा ब्रम्हानंद एक एक कर करेगा।



















