35 साल की महिला के साथ 12 आरोपियों ने किया रेप , अधमरी हालत में छोड़ कर सभी आरोपी हुए फरार


झालावाड़ 31 मई 2025 - राजस्थान के झालावाड़ में 35 वर्षीय महिला के साथ 12 लोगों ने सामुहिकदुष्कर्म किया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार 30 मई को करीब 10 से 12 आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी पीड़ित महिला को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र में महिला को उसके परिचित अकलेरा अस्पताल के सामने से घाटोली के जंगल में ले गए. यहां जंगल के बीच में बने एक सुनसान मकान में ले गए. इसी दौरान उन आरोपियों ने महिला के साथ दरिंदगी की। सभी फरार आरोपी मौके से फरार हो गए. घने जंगल के बीच महिला अचेत अवस्था में मिली. ग्रामीणों की सूचना के बाद अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को झालावाड़ रेफर किया गया. एसपी ने बताया कि महिला के बयान के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।