छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन युवकों को कुचला , एक युवक की मौके पर ही मौत


कोरबा 30 मई 2025 - शराब के नशे में धुत एक तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा मोड़ के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय अक्षय कश्यप कसडीहा का रहने वाला था। वह अपने दो दोस्तों के साथ पाली में काम करने आया था। शुक्रवार दोपहर काम खत्म करने के बाद तीनों अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अक्षय का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और ट्रक के पहिए में फंस गया। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।